Faridabad:(अनुराग शर्मा) फ़रीदाबाद शहर की जानी-मानी और सम्मानित महिला पत्रकार राधिका बहल आज अपनी शादी की 30वीं वर्षगांठ मना रही हैं। यह दिन उनके लिए और उनके जीवनसाथी गुलशन बहल के लिए बेहद खास है, क्योंकि उन्होंने अपने रिश्ते के तीन दशक सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं।
राधिका बहल ने जहां एक तरफ पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई, वहीं दूसरी तरफ अपने पारिवारिक जीवन में भी संतुलन और समर्पण की मिसाल पेश की।
इस खास मौके पर, मीडिया जगत के उनके साथी, वरिष्ठ पत्रकार और उनके प्रशंसक उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लगा हुआ है, जिसमें उनके खुशहाल और लंबे वैवाहिक जीवन की कामना की जा रही है।
“पत्रकारिता और समाजसेवा के साथ, गृहस्थी में भी 30 साल का सफल सफ़र: राधिका बहल की सालगिरह”
Date:



