पूर्व सीएम अखिलेश यादव का माला तोड़ने का वीडियो वायरल, स्वागत में पहनाई जा रही थी माला, सपा जिलाध्यक्ष ने बचाव में कहा धागा कमजोर था इसलिए टूट गया।

Date:

Front News Today: पूर्व सीएम अखिलेश यादव का अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ के दौरे का माला तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिले में मेधावियों को लैपटॉप वितरण से पूर्व एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने अखिलेश यादव गए थे। उसी कार्यक्रम का यह वीडियो है। इस वीडियो में समर्थक अखिलेश यादव को माला पहनाते नजर आ रहे हैं और अगले ही पल अखिलेश यादव उस माला का तोड़ते नजर आ रहे हैं। आगे बढ़ते ही जैसे एक अन्य व्यक्ति ने माला पहनाने का प्रयास किया उसे झिटकते नजर आ रहे हैं। अखिलेश यादव का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसको लेकर तरह-तरह के तंज कसे जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय ने सोशल मीडिया के माध्यम से अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि खैरात में मिली शोहरत व मुकाम की यह एक बानगी है। इसे देखकर विश्वास नहीं होता, अभी तक किसी राजनेता की इस प्रकार की आचरण की अपेक्षा नहीं देखी। अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इनके पिता मुलायम सिंह ने सपा को खड़ा करने में पूरी जिंदगी लगा दी। उसकी मर्यादा को तार-तार कर दिया है। जबकि उस दौरान माला पहनाने में सब उनके उम्र के बड़े लोग रहे। माला नहीं टूटा है बल्कि सपा के कर्ताओं का दिल तोड़ा गया। वह बड़े बाप के बिगड़े हुए बेटा है। भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि वे नशे में रह कर माला तोड़ा।

प्रेम प्रकाश राय( पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा आज़मगढ़ )
ध्रुव कुमार सिंह ( जिलाध्यक्ष भाजपा आजमगढ़ )

इस मामले में सपा के जिलाध्यक्ष ने बचाव करते हुए कहा कि निजी कार्यक्रम में पहुंचे जहां लोगों ने माला पहनाई वह माला तोड़ी नहीं गई है, धागा कमजोर होने के कारण टूट गई जिसे वह निकाल रहे थे। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ काम है आरोप लगाना।

हवलदार यादव ( जिलाध्यक्ष, सपा आजमगढ़ )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...