फरीदाबाद:- बता दें कि पुष्पेन्द्र चौरसिया वासी बिलोरा जिला संत कबीर नगर, उ.प्र. ने थाना सेक्टर-31 में दी शिकायत में आरोप लगाया कि 4/5 अगस्त की रात को वह उसके दोस्त नीरज व अन्य के साथ SWIGGY INSTA MART PLOT NO.37 G DLF पर ऑर्डर ले जाने के लिये बैठे थे तभी वहां एक गाडी आकर रूकी जिसमें से चार लडके उतरे और उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जिसके बाद एक स्कूटी पर दो लडके और आये जिन्होंने आते ही नीरज पर किसी नुकिली चीज से हमला कर दिया और नीरज का अपहरण करके ले गये।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर-31 की टीम ने मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कर अपहृत नीरज को सराय थाना क्षेत्र से बरामद कर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल दिल्ली दाखिल कराया गया।
उन्होंने आगे बताया कि थाना सेक्टर 31 की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुराग वासी मोलडबंद दिल्ली को बदरपुर बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि अनुराग मुख्य आरोपी प्रियांशु का दोस्त है। प्रियांशु ने अनुराग को झगड़ा करने के लिए बुलाया था। प्रियांशु व नीरज दोनों एक साथ SWIGGY INSTA MART PLOT NO.37 G DLF ही काम करते है और इनकी किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपी 4/5 अगस्त की रात को अपने साथियों के साथ आये और मारपीट की। जिसके बाद आरोपी नीरज को उठा कर ले गये और उसके साथ मारपीट की और फिर उसे सराय क्षेत्र में फेक कर चले गये।
आरोपी को कल माननीय अदालत में पेश किया जायेगा।



