Faridabad(Anurag Sharma) फरीदाबाद ने MD यूनिवर्सिटी, रोहतक में हुए 44वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल (रोहतक-सोनीपत और झझर-फरीदाबाद जोन) में ओवरऑल शानदार ट्रॉफी जीती।
कॉलेज ने लगातार चार साल ओवरऑल ट्रॉफी जीतकर अपनी “बेहतरीन परंपरा” बनाए रखी।
कॉलेज ने 31 इवेंट्स में हिस्सा लिया। उन्होंने कई कैटेगरी में इनाम जीते, जिनमें शामिल हैं:पहली पोजीशन (11 इवेंट्स): एलोक्यूशन (हिंदी), कव्वाली, डेक्लेमेशन (संस्कृत), सिंग फॉर सोल्जर्स, क्ले मॉडलिंग, रंगोली, ऑर्केस्ट्रा, इंडियन ग्रुप सॉन्ग जनरल, ग्रुप डांस जनरल, फोक सॉन्ग, और माइम।दूसरी पोजीशन: वेस्टर्न ग्रुप सॉन्ग, वेस्टर्न वोकल सोलो, क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल (NP), और फोक डांस ग्रुप।तीसरा स्थान: ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर मेकिंग, हरियाणवी स्किट और कोरियोग्राफी।कैश प्राइज़: कॉलेज को ₹51,000 का कैश प्राइज़ मिला।MDES के प्रेसिडेंट श्री आनंद मेहता ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें और आगे बढ़ने के लिए हिम्मत दी। उन्होंने उन्हें सम्मानित भी किया और फैकल्टी की तारीफ़ की। विजेताओं और श्री आनंद मेहता का ढोल की थाप के बीच स्वागत किया गया। जीत का जश्न बहुत धूमधाम से मनाया गया, जिसमें तालियां, सीटियां, डांस और पूरे कैंपस में खुशी का माहौल था। प्रिंसिपल मैडम डॉ. मीनू दुआ ने स्टूडेंट्स की कोशिशों की तारीफ़ की। ओवरऑल इंचार्ज, डॉ. मधु सिंह और डॉ. राजेश की खास तारीफ़ की गई, और टीम इंचार्ज (सुश्री बेनू मेहता, सुश्री प्रगति, सुश्री कविता, सुश्री अंजना, सुश्री रेखा बराक, डॉ. नीतू शर्मा, डॉ. बबीता शर्मा, डॉ. पूजा त्यागी, डॉ. विनीता शर्मा, और डॉ. मिथलेश अग्रवाल) की कोशिशों की भी तारीफ़ की गई।
44वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में के.एल. मेहता दयानंद कॉलेज फॉर विमेन की जीत
Date:



