फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अलग- अलग अपराध शाखाओं की टीमों ने अवैध नशा बेचने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए कृष्णा (21) वासी खुर्जा जिला बुलंदशहर उ.प्र. हाल गाजीपुर, फरीदाबाद को 220 ग्राम गांजा सहित सोहना बल्लभगढ रोड फरीदाबाद के पास से, अपराध शाखा NIT की टीम ने आरोपी अब्दुल रहमान (22) पुत्र मोहमद सफ़ी आलम निवासी गली नंबर 2 अजय नगर ऐतमादपुर फरीदाबाद को 310 ग्राम गांजा सहित बाईपास रोड नजदीक सेक्टर-29 पुल के पास से व अपराध शाखा सेक्टर-56 की टीम ने तरुण (25) वासी नंगला इन्क्लेव पार्ट -2, फरीदाबाद को 3.79 ग्राम स्मैक सहित नियर बाटा पुल फरीदाबाद के पास से काबू किया है। जिसके विरुद्ध संबंधित थानों मे एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।



