खाते में ठगी के 8 लाख 93 हजार रुपये आये थे, साइबर थाना NIT की कार्रवाई
फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता अनुसार NIT फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 9 नवंबर 2025 को उसके व्हॉट्सएप पर एक अंजान नंबर से कॉल आया। जिसने अपने आप को पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर बताया और कहा कि शिकायतकर्ता का आधार कार्ड आतंकवादी गतिविधियों में प्रयोग हुआ है। फिर वीडियो कॉल कर उसको व उसकी पत्नी को कही भी बाहर ना जाने को कहा तथा 10 नवंबर 2025 को उसी नंबर से फिर कॉल आया। जिसने ATS एप डाउनलॉड करवाया, एप पर ATS डिपार्टमेंट का लोगो लगा था। फिर ठगो द्वारा एप में शिकायतकर्ता की अकाउंट डिटेल्स भरवा ली तथा RTGS के माध्यम से अलग-अलग ट्रॉजेक्सन में 8,93,000/- रुपये ट्रांसफर करवा लिये। जिस संबंध में साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने परमार भावेश हरखाभाई (24) वासी जिला सुरेंद्रनगर गुजरात को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी परमार खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगो को दिया था। आरोपी कारपेंटर का काम करता है। खाते में ठगी के 8 लाख 93 हजार आये थे। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



