नए नेतृत्व की ओर संघ का कदम, सलोनी कौल बनीं निदेशक-फरीदाबाद प्रबंध संघ द्वारा टैप-डीसी में वार्षिक आम बैठक का सफल आयोजन

Date:

फरीदाबाद, 6 जून – फरीदाबाद प्रबंध संघ ने अपनी वार्षिक आम बैठक का आयोजन टैप-डीसी परिसर में सफलतापूर्वक किया। इस बैठक में विभिन्न औद्योगिक प्रतिनिधि, शिक्षाविद, विशेषज्ञ एवं संघ के सक्रिय सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक का उद्देश्य गत वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा करना तथा आगामी योजनाओं की दिशा निर्धारित करना था।
सभा की शुरुआत महासचिव मोनिका आनंद के सौहार्दपूर्ण स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने सभी उपस्थितजनों का अभिनंदन किया और बैठक का सकारात्मक आरंभ सुनिश्चित किया।
इसके पश्चात कार्यकारी निदेशक त्यागराजन द्वारा बैठक का औपचारिक उद्घाटन किया गया एवं वित्तीय विवरणों की स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने पिछले वर्ष के दौरान संघ की गतिविधियों और प्रगति की विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर कुछ महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ की गईं- सलोनी कौल को संघ की निदेशक के रूप में नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई, सुखबीर कौर को प्रमुख कार्य दल में सम्मिलित किया गया और हीरेश गिरधर को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया। इन नियुक्तियों से संघ की संरचना में सुदृढ़ता तथा कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और समन्वय की पुष्टि होती है।
संघ की अध्यक्ष सलोनी कौल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वर्ष 2024 से 2025 के कार्यकाल की उपलब्धियों, योजनाओं, सहयोगों एवं कार्यक्रमों का उल्लेख किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारु स्मिता मल्होत्रा ने आगामी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने सदस्य सहभागिता बढ़ाने, नई साझेदारियों के निर्माण, तथा सृजनात्मक गतिविधियों पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर जेपी मल्होत्रा द्वारा एक संक्षिप्त किन्तु प्रेरणादायक संबोधन प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने प्रबंध संघ की प्रतिबद्धता और विकास की भावना को सुदृढ़ किया।
त्यागराजन ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी प्रतिभागियों, सदस्यों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। विशेष धन्यवाद जेपी मल्होत्रा को दिया गया, जिनके सौजन्य से टैप-डीसी में बैठक का भव्य आयोजन संभव हो सका।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर संघ के कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें कोषाध्यक्ष के.पी. धिमान, रविंदर सिंह, हीरेश गिरधर, एवं कार्यक्रम एवं सदस्य समन्वयिका सुखबीर कौर सम्मिलित थीं। इस बैठक के माध्यम से फरीदाबाद प्रबंध संघ ने प्रबंधन क्षेत्र में उत्कृष्टता और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया, और भविष्य की दिशा में एक सुदृढ़ आधार तैयार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related