फर्जी SDM बनकर 14 हजार की मिठाई खरीदी, दुकानदार को कैश न होने की बात कह थमाया चेक।

Date:

Front News Today: आपने नटवर लाल ठग का नाम तो सुना ही होगा और उसके द्वारा मिठाई वाले को लेकर ठगी का एक किस्सा भी सुना होगा । मिठाई वाले के साथ एक ठगी का मामला आज़मगढ़ के जीयनपुर में आया है जिसमे खुद को SDM बताकर 14 हज़ार का फर्जी चेक देकर मिठाई लिया और चंपत हो गया।

आज़मगढ़ के जीयनपुर में मिठाई की दुकान पर स्कार्पियो से उतरे व्यक्ति ने खुद को SDM सदर आज़मगढ़ बताकर 14 हजार की मिठाई खरीदी और नगद न होने की बात बता 14 हज़ार का चेक पकड़ा दिया और मिठाई लेकर चलता बना। जब मिठाई दुकानदार चेक भुनाने बैंक पहुंचा तो बैंक अधिकारी ने चेक को फर्जी बताया। आइए बताते है कि कैसे ठगी को अंजाम दिया गया। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजार में स्थित श्याम स्वीट हाउस के नाम से मिठाई के दुकान पर 3 लोग काली स्कॉर्पियो से पहुंचे। इनमें से एक ने दुकानदार को अपना परिचय आजमगढ़ सदर के एसडीएम अमित राय के रूप में दिया। दुकानदार ने SDM जान खूब आवभगत की। वहीं दुकान से दस किलोग्राम काजू की बर्फी, दो किलोग्राम मेवा का लड्डू, सात किलोग्राम छेना सहित 14 हजार रुपए की मिठाई खरीदी और कैश न होने की बात कह व्यापारी को ठग SDM ने एक चेक दे दिया। उस चेक पर भारतीय स्टेट बैंक अकबरपुर, जिला अंबेडकर नगर का है। चेक पर अमित कुमार का नाम भी अंकित है। जब दुकानदार का भतीजा बैंक पर चेक भजाने के लिए गया तो बैंक कर्मियों ने बताया कि यह चेक फर्जी है। यह जानकारी होते ही उसके होश उड़ गये। दुकानदार ने इसकी शिकायत करने की बात कही है

रामराज प्रजापति, पीड़ित दुकानदार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...