शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा लाभ कमाने का लालच देकर 5,56,21,548/- रुपये की ठगी,

Date:

खाताधारक व खाता उपलब्ध करवाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, खाते में आये थे ठगी के 65 लाख रुपये

फरीदाबाद— फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर की गई बड़ी साइबर ठगी के एक मामले में दो आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर थाना सैंट्रल में ओल्ड फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह व्हाट्सएप के माध्यम से B16 Trust Line Investor Network व Trust Line VIP 1073 नामक ग्रुप से जुड़ा हुआ था, जहां शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। ठगों ने उससे पहले TL FIN नामक एक एप डाउनलोड करवाया गया तथा निवेश के लिए विभिन्न खातों में पैसे ट्रांसफर करने को कहा। शिकायतकर्ता, जैसे ही खातों में पैसे भेजकर ट्रांजेक्शन आईडी ठगों को भेजता तो उसके एप अकाउंट में लाभ के साथ रकम दिखने लगती थी। इस प्रकार शिकायतकर्ता ने कुल 5,56,21,548/- रुपये का निवेश कर दिया। जब उसने अपनी राशि निकालनी चाही तो पाया कि एप काम नही कर रही है तथा संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप भी बंद कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले की जांच के दौरान साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने आरोपी विजय कुमार वासी गांव नालवडी, जिला बीड (महाराष्ट्र) तथा आकाश शिवाजी दारकडवासी गांव हस्तपोखरीजिला जालना (महाराष्ट्र), हाल निवासी कैलाशनगर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आकाश साइबर ठगों को बैंक खाते उपलब्ध करवाता था, उसने आरोपी विजय कुमार का बैंक खाता आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था, जिसमें ठगी की राशि में से 65 लाख रुपये ट्रांसफर हुये थे। आरोपी विजय कुमार B.A पास है, जबकि आरोपी आकाश B.Sc की पढ़ाई कर रहा है। दोनों की टेलीग्राम के माध्यम से जानकारी हुई थी।

दोनों आरोपियों को पूछताछ उपरांत जेल भेज गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

सफर-ए-शहादत: चार साहिबजादों की शौर्य और त्याग की अमिट गाथा

वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में साहिबजादों की शहादत...

डीसी आयुष सिन्हा के मार्गदर्शन में बाल विवाह के प्रति शपथ अभियान आयोजित

छात्र-छात्राओं ने लिया शपथ: “हम कभी बाल विवाह नहीं...