माननीय निगम पार्षद “श्री यशपाल पहलवान जी” नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त

Date:

Front News Today: ग़ाज़ियाबाद, दिनांक 27-12-2020 को ग़ाज़ियाबाद वाल्मीकि पार्क में आदरणीय श्री यशपाल पहलवान जी को नगर निगम निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये जाने पर गाजियाबाद से वाल्मीकि जयंती के अध्यक्ष रहे अनिल कल्याणी साथ में समस्त वाल्मीकि समाज के प्रमुख लोगों ने भव्य स्वागत किया,इस शुभ अवसर पर लोकप्रिय महानगर अध्यक्ष श्री संजीव महानगर महामंत्री श्री पप्पू पहलवान जी व् माननीय पार्षद श्री यशपाल पहलवान जी भगवान वाल्मीकि जी को पुष्पमाला अर्पित करते हुए अपने सम्बोधन में महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा जी ने वाल्मीकि जी की विचारधाराओ को दर्शाते हुए बताया की कैसे वाल्मीकि भगवान ने रामायण जैसे पवित्र ग्रन्थ की रचना की एवं लव और कुश को शिक्षा देते हुए समाज में शिक्षा का सन्देश देते रहे है, साथ ही अध्यक्ष जी ने भारतीय जनता पार्टी की विचार धाराओं पर भी चर्चा की कैसे पार्टी सदैव सबको साथ रखने का कार्य करती है ,सबका साथ सबका सम्मान की विचार धाराओं पर भी बताने का कार्य किया, दिलो की धड़कन सर्व समाज के चहिते,माननीय श्री यशपाल पहलवान जी ने सभी का ह्रदय से आभार प्रकट किया एवं सभी स्वच्छता कर्मचारी की समस्या को सुनते हुए जैसे 20 -30 साल कार्य करते कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से पक्का करने का , वेतन बढ़ोतरी , कैशलेश मेडिकल सुविधा , सरकारी अवकाश एवं G.P.F. जैसी समस्याओं को नगर निगम सदन में उठाकर उनको तत्काल प्रभाव से मंजूरी दिलाने का आश्वासन ओर प्रशासन द्वारा कहीं भी समाज को दबाया गया तो संदेव समाज के लिए प्रशासन से लड़ाई लड़ूंगा, भव्य स्वागत में विशेष रूप से उपस्तिथ रहे महानगर अध्यक्ष श्री संजीव शर्मा जी , महानगर महामत्री श्री पप्पू पहलवान जी दो बार वाल्मीकि जयंती अध्यक्ष श्री अनिल कल्याणी जी ,सुनील ठेकेदार जी, जीतेन्द्र भंडारी जी राजू छ्हजलाना , कर्मवीर धिंगान जी , देवेंद्र वैद जी, सुधीर वाल्मीकि जी, राजू रजोरे जी, सचिन गहलोत जी, अनिकेत भारत जी, संजीव वाल्मीकि जी, बनटी वाल्मीकि जी, वीरू वाल्मीकि जी, विनोद धिंगान जी सन्नी मनोठिया जी, नीरज वाल्मीकि जी, राजू वैद जी अमित जी आदि उपस्थित रहे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....