फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना NIT में पुरानी जनता कॉलोनी, फरीदाबाद वासी व्यक्ति ने दी अपनी शिकायत में आऱोप लगाया कि 8 मई 2024 को उसके पास कॉल आया जिस पर उसने खुद को PNB क्रेडिट कार्ड विभाग से बताया जिसने कहा की यह कॉल KYC के लिए किया गया। फिर उसने विडियो KYC के लिए एक लिंक शेयर किया जिस पर क्लिक करते ही उसका फोन हैक हो गया। जिसके बाद उसके दुसरे क्रेडिट कार्ड से 1,79,845/- रू निकल गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए हैदर अली (28) वासी कासिम विहार लोनी, गाजियाबाद, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि हैदर अली ने अपने तीन खाते ठगों को दे रखे थे जिनमें कुल 1,60,000/-रू आये थे। आरोपी कपडे सीलने का काम करता है।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



