“तरुण मित्र परिषद” द्वारा साधनहीन विद्यार्थियों को निःशुल्क सहायता

Date:

Front News Today: दिल्ली, लक्ष्मी नगर, समाजसेवी संस्था “तरुण मित्र परिषद” द्वारा 45वें वार्षिक समारोह का आयोजन परिषद कार्यालय लक्ष्मी नगर में किया गया । समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विधायक अभय वर्मा, नगर निगम की शिक्षा समिति के अध्यक्ष रोमेश गुप्ता, निगम पार्षद सन्तोष पाल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे ।

कोरोना की गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए, मास्क पहनाकर नोएडा के 32 साधनहीन बच्चों को अपने खर्चे पर समाज सेवी श्री विक्रम सेठी जी तरुण मित्र परिषद मंगल बाजार दिल्ली लेकर गए, जिन परिवारों की कोरोना के चलते आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई हैं और उनके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं, ऐसे नोएडा के 32 साधनहिन बच्चों को जिसमें छठी से आठवीं तक के बच्चों को ₹700 का चेक, जेपीएच (जीवन पब्लिशिंग हाउस) की किताबें एवं तरुण मित्र परिषद संस्था के नाम से रजिस्टर, बच्चों की टोपियां, पेन मास्क, इत्यादि एवं नौवीं से बारहवीं तक के बच्चों को ₹1000 का चेक जेपीएच की किताबें, तरुण मित्र परिषद संस्था के नाम से रजिस्टर, बच्चों की टोपियां, मास्क, पेन इत्यादि दिलाया, तरुण मित्र परिषद संस्था मंगल बाजार लक्ष्मी नगर दिल्ली का आभार, नोएडा से साधन हीन बच्चों को दिल्ली ले जाने के लिए सेक्टर 15A नोएडा से श्री विक्रम सेठी जी, सेक्टर 8 से रमाकांत जी, सलारपुर नोएडा से मोहित सिंह जी एवं मनोज प्रभाकर जैन जी का बहुत योगदान रहा है।

परिषद के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि कोविड 19 के कारण इस सादे समारोह में लगभग 125 साधनहीन, पित्रहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा सहायक पुस्तकें, निर्मल किशोर जैन परिवार द्वारा रजिस्टर, कापियां के अतिरिक्त स्टेशनरी, मास्क, टोपियां व अल्पाहार आदि का वितरण किया गया । सभी विद्यार्थियों को आर्थिक मदद हेतु रु.ढाई लाख की छात्रवृत्तियां भी प्रदान की गईं । इस बार दिल्ली के विभिन्न विद्यालयों के साथ नोएडा के विद्यार्थियों को भी सम्मिलित किया गया । समारोह में परिषद द्वारा प्रकाशित 45वीं वार्षिक स्मारिका ‘ संकल्प और सहयोग’ का विमोचन उपाध्यक्ष मनोज जैन ने किया ।

इस अवसर पर परिषद के सहसचिव राकेश जैन, आलोक जैन, रविन्द्र कुमार जैन, विनीत शर्मा, राम अवतार शर्मा, दीपक खन्ना, राम किशोर शर्मा, विक्रम सेठी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन-

1 दिन में अवैध नशा, शराब, जुआ/सट्टा के 52...

सामुदायिक पुलिसिंग सेल फरीदाबाद द्वारा एस.डी. हाई स्कूल NIT-05 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की सामुदायिक पुलिसिंग सेल द्वारा एस....