फरीदाबाद:- बता दें कि सेक्टर-30, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी पत्नी के पास घर बैठे पैसे कमाने के लिए एक मैसेज आया जिसमें होटल की रेंटिग करने बारे कहा गया था। फिर उसे टेलिग्राम पर एक चैनल ज्वॉइन करवाया गया और उसे टास्क दिये गये जिनके बदले ठगों ने उसे 300/-रू दिये। जिसके बाद उसे पैड टास्क करके पैसे कमाने का लालच दिया गया और उसने लालच में आकर टास्क के लिए कुल 1,86,000/-रू ठगों के बताये खाता में भेज दिये और पैसे वापिस देने के लिए उससे पैसों की मांग की गई। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए नितिन पाल वासी कटवारिया सराय, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया की नितिन पाल ने अपनी बहन का खाता खुलवाकर आगे ठगों को दे रखा था और खाता में ठगी के 38 हजार रूपये आये थे। आरोपी दिल्ली नेहरू पलैस में ऑफिस बॉय का काम करता है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



