अपराध शाखा NIT की टीम ने शराब तस्करी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, 300 बोतल व पिकअप गाडी मौके से बरामद

0
5

फरीदाबाद- 27 नवम्बर 2024

बता दे कि अपराध शाखा टीम को गस्त के दौरान अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए आरोपी सुन्दर वासी संगम विहार दिल्ली को सूरजकुंड रोड नजदीक मानव रचना कालेज से पिकअप गाडी सहित काबू किया है। मौके पर गाडी से 15 पेटी बियर मार्का Budweiser Magnum Cans, 5 पेटी बियर मार्का Tuborg Mag Cans, 2 पेटी बियर मार्का Budweiser Cans, 3 पेटी शराब अग्रेजी मार्का Magic Muments Vodka की बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सूरजकुण्ड में अवैध शराब तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह शराब को फरीदाबाद में किसी अन्जान व्यक्ति से 20000/-से खरीद कर दिल्ली में ले जा रहा था। आरोपी पिकअप गाडी पर ड्राइवरी की नौकरी करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here