ग्राम पंचायत गवाली में किशोरी बाल मेला शिविर का आयोजन

0
7

पधर 4 दिसंबर

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत गवाली में राजकीय उच्च विद्यालय मुख्य अध्यापक केसर सिंह की अध्यक्षता में किशोरी मेला शिविर आयोजित किया गया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रधान गवाली सुनील डोगरा मुख्यातिथि के रूप में व उप प्रधान जीवन ठाकुर विशेष अतिथि के रूप उपस्थित रहे ।

इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना द्रंग की ओर से सुनील कुमार ने पीसीपीएनटी एक्ट 1994 के बारे में बताया और गिरते लिंगानुपात में सुधार लाने व भ्रूण हत्या पर रोक लाने बारे जागरूक किया।

इस अवसर पर मुख्य अध्यापक ने कहा कि लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं, चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या सेना अथवा राजनीतिक क्षेत्र, हर क्षेत्र में लड़कियां आजकल आगे बढ़ रही हैं। हर क्षेत्र में आप बच्चे ही आने वाली चुनौतियों का सामना करेंगे।

कार्यक्रम में स्कूल की किशोरियों ने चित्रकला, सांस्कृतिक ,भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया। चित्रकला में नव्या ठाकुर प्रथम स्थान में रही व नारा लेखन में पूर्वी प्रथम स्थान और भाषण प्रतियोगिता में सुनिधि ने प्रथम स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर मुख्यातिथि सुनील डोगरा ने लड़कियों को अच्छी शिक्षा हासिल करने व अपने खानपान का विशेष ध्यान रखने हेतु आह्वान किया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों से लड़ने के लिए सक्षम बन कर समाज की इन बुराइयों को जड़ से खत्म करने के दृष्टिगत सशक्त बनने की सलाह दी।

कार्यक्रम के उपरांत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली भी निकाली गई।

इस अवसर पर सी एच टी रमेश कुमार, पवृत पर्यवेक्षक प्रतिमा देवी,आगनवाड़ी कार्यकर्ता व स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here