घर से लापता 24 वर्षीय महिला को पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी की टीम ने आगरा से किया बरामद

0
2

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी अमित यशवर्धन के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना एनआईटी की पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी प्रभारी नीरज कुमार की टीम ने घर से लापता हुई महिला को बरामद करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि महिला की जुलाई माह में पति के साथ झगडा हो गया था जिसको लेकर महिला बिना बताए घर से निकल गई थी। जिसकी परिजनों के द्वारा काफी तलाश की गई। महिला के नहीं मिलने पर परिजनों के द्वारा सूचना पुलिस चौकी सेक्टर-21 डी में दी। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज नीरज कुमार के द्वारा एक टीम नियुक्त की गई। पुलिस टीम के द्वारा महिला के संबंध में फरीदाबाद पुलिस के सभी सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से सभी थाना व चौकियों में फोटो सहित सूचना भेजी गई। पुलिस टीम के द्वारा अपने गुप्त सूत्रों से उत्तर प्रदेश के आगरा का पता लगाया गया। पुलिस टीम के द्वारा महिला को उत्तर प्रदेश के आगरा से तुरंत बरामद कर लिया गया। परिजनों के सामने महिला से पूछताछ की गई महिला ने बताया कि वह घर में छोटी-मोटी अनबन होने से परेशान थी जिसको लेकर वह घर से बिना बताए निकल गया था। गुमशुदा महिला को हवाले करते हुए परिजनों को हिदायत दी गई । परिजनों के द्वारा पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here