फरीदाबाद:- 28 नवम्बर 2024
बता दे कि पुलिस चौकी नवीन नगर मे पियुष कुमार वासी इस्माईलपुर फरीदाबाद ने 21 अक्टूबर 2024 को एक लिखित शिकायत दी जिसमे उसने बताया वह रोजाना अपनी मोटरसाइकिल से ङयूटी पर जाता है।शाम को ङयूटी से आकर उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बहार खङी की । जो सुबह उसने देखा तो मोटरसाइकिल जगह पर नही मिली। जिसका मामला थाना पल्ला में दर्ज है।
जिसपर अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी असरफ अहमद को दुर्गा बिल्ङर से मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की मोटरसाइकिल उसने अजय नगर पल्ला से चोरी की थी। जिस पर पूर्व मे वहान चोरी और घर मे चोरी के मामले दर्ज है। आरोपी जिन मामलो मे भी जेल जा चुका है। आरोपी से पूछताछ मे खुलासा घर मे चोरी के मामले मे अदालत में पेश कर पुलिस रिमांङ पर लिया जाएगा ।