पुलिस सहायक आयुक्त यातायात ने बैंक्विट हॉल, रेस्टोरेंट, वाटिका इत्यादि के मालिको/संचालको के साथ की गोष्टी, यातायात व सुरक्षा को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

0
8

फरीदाबाद- 28 नवम्बर 2024

जैसा कि आपको विदित है कि शादियों के चलते बैंक्विट हॉल, मैरिज गार्डन के सामने मार्गों पर वाहनों के द्वारा यातायात को प्रभावित किया जाता है और जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी के मद्देनजर डीसीपी ट्रैफिक जसलीन कौर के दिशा निर्देश के तहत सहायक पुलिस आयुक्त यातायात शैलेन्द्र द्वारा सुरजकुण्ड क्षेत्र के बैंक्विट हॉल, मैरिज गार्डन के मालिको/ संचालको के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शादी समारोह स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था ना होने के कारण वाहन की पार्किंग सडक पर कर दी जाती है जिसके कारण वहां सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति उतपन्न होती है और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पडता है जबकि लोकल पुलिस व यातायात पुलिस द्वारा शादी समारोह स्थल पर पार्किंग की उचित व्यवस्था करने के लिए काफी बार सूचित किया जा चुका है। इसके बावजूद भी संचालको द्वारा वाहन पार्किंग के बारे उचित व्यवस्था नही की जा रही है। जिसके मध्यनजर पुलिस सहायक आयुक्त यातायात शैलेन्द्र ने आज सुरजकुण्ज एरिया में बैंक्विट हॉल, वाटिका इत्यादि के मालिको/संचालको के साथ मीटिंग की गई, मीटिंग के दौरान उपस्थित वाटिका मालिकों/संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने शादी समारोह स्थल पर वाहन पार्किंग का उचित प्रबंध करें। वाहनों की सुरक्षा के लिए गार्ड और CCTV कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। वाटिका और बैंकट हॉल के सामने अगर वाहन रोड पर खड़े मिलते है और उनके कारण जाम की स्थिती उतपन्न होती है तो चालान किए जाएंगे और वाटिका और वेंकट हॉल मालिक/संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होने आगे बतलाया कि फरीदाबाद पुलिस द्वारा पूर्व में भी सूरजकुंड एरिया में बैंकट हॉल और वाटिका मालिकों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई है। उनको निर्देशित किया गाया कि वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाऐ सडक पर कोई वाहन पार्क नही किया जाएगा। अगर निर्देशों की पालना नही की जाती है तो सडक पर खडे वाहनो के चालान किए जाएगे तथा वाटिका मालिक/संचाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here