
मध्य प्रदेश (Front News Today) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के रीवा में सोलर प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. यह एशिया का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट है.
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि इस सोलर प्लांट से मध्य प्रदेश के लोगों को, यहां के उद्योगों को तो बिजली मिलेगी ही साथ ही दिल्ली में मेट्रो रेल तक को इसका लाभ मिलेगा.
इसके अलावा शाजापुर, नीमच और छतरपुर में भी बड़े सोलर पावर प्लांट पर काम चल रहा है.
प्रधानमंत्री ने सोलर एनर्जी का महत्व बताते हुए कहा कि सौर ऊर्जा आज की ही नहीं बल्कि 21वीं सदी की ऊर्जा ज़रूरतों का एक बड़ा माध्यम होने वाला है क्योंकि सौर ऊर्जा, श्योर है, प्योर है और सिक्योर है.
उन्होंने कहा, “जब हम रीन्यूएबल एनर्जी के बड़े प्रोजेक्ट्स लॉन्च कर रहे हैं, तब हम ये भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि साफ-सुथरी ऊर्जा के प्रति हमारा संकल्प जीवन के हर पहलू में दिखे. हम कोशिश कर रहे हैं कि इसका लाभ देश के हर कोने, समाज के हर वर्ग, हर नागरिक तक पहुंचे.”