यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यातायात पुलिस फरीदाबाद द्वारा भीड-भाड वाले क्षेत्रों का ड्रोन के माध्यम से किया गया निरीक्षण, शहर की सड़को का भी किया जा रहा निरीक्षण

0
6

पुलिसकर्मियों को दिए गए मेगाफोन, लाल बत्ती पर ज़ेबरा क्रॉसिंग लाईन के संबंध में वाहन चालकों को किया जाएगा जागरुक

फरीदाबाद- 28 नवम्बर 2024

बता दे कि आज के युग में आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा भी आमजान को सुगम व सरल यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने तथा यातायात नियमों को लागू करवाने के लिए आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त यातायात जसलीन कौर के द्वारा भीड-भाड वाले स्थानों का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण कराया गया है। यातायात पुलिस द्वारा शहर फरीदाबाद के भीड-भाड वाले क्षेत्र का ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण उपरांत रिपोर्ट के आधार पर भीड-भाड वाले क्षत्रों में यातायात को सुगम बनाने के लिए योजना तैयार करके कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही यातायात पुलिस द्वारा जिला फरीदाबाद के सड़कों का भी ड्रोन के माध्यम से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण उपरांत उचित यातायात सुविधाएं यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।

यातायात पुलिस द्वारा पुलिस उपायुक्त यातायात के मार्गदर्शन में वाहन चालको को जागरुक करने की पहल शुरु की गई है। जिसके अंतर्गत रेड लाइट पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को मेगाफोन उपलब्ध कराए गए है। पुलिसकर्मियों द्वारा मेगाफोन के माध्यम से वाहन चालकों को ज़ेबरा क्रॉसिंग लाइन की पालना बारे जागरुक किया जा रहा है। शुरुआती तौर पर वाहन चालको को जागरुक किया जाएगा। यदि जागरुकता उपरांत भी वाहन चालको द्वारा ज़ेबरा क्रॉसिंग की पालना सुनिश्चित नही की जाएगी तो ऐसे वाहन चालको के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नियमानुसार चालान किए जाएगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here