सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने सेक्टर-58 और बल्लभगढ़ के सिटी पार्क में श्रमिकों और आमजन को नशे के दुष्परिणाम बारे, साइबर फ्रॉड डालय 112, महिला सुरक्षा की जानकारी देकर किया जागरुक

0
7

फरीदाबाद- 27 नवम्बर 2024

बता दे कि आज सामुदायिक पुलिसिंग टीम ने ऑटो चालकों को यातायात नियमों, नशे के दुष्परिणाम बारे, साइबर फ्रॉड डालय 112 की दी जानकारी

यातायात नियमों-

यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

वाहन चालक वाहन की दिशा बदलने से पहले इंडिकेटर का उपयोग करे तथा अचानक ब्रेक लगाने से बचे। नशे की हालत में वाहन न चलाए। ऑटो चलाते समय निर्धारित वर्दी पहनने और सवारियों के साथ सभ्य व्यवहार रखे। ऑटो को निर्धारित ऑटो स्टैण्ड पर ही खडी करे। सवारी बैठाने के लिए रोड पर बाय में बनई सफेद पट्टी की साइड में ऑटो रोके। वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें। दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाने की अपील की गई ताकि उसकी जान बचाई जा सके। हिट एंड रन मामलों में मुआवजे के दावे करने की प्रक्रिया बताई गई।

साइबर फ्रॉड के तरीके व बचाव-

पुलिस टीम ने साइबर फ्रॉड और उनसे बचाव व के उपायों के बारे जानकारी देकर समझाया गया। उन्हें यह बताया गया कि साइबर अपराधी लोगों को मानसिक रूप से प्रभावित कर धोखाधड़ी करते हैं और फर्जी सिम कार्ड और बैंक खातों का उपयोग करते हैं। अनावश्यक सिम को बंद करवाने का सुझाव दिया गया। साथ ही, यह जानकारी दी गई कि साइबर अपराध से बचने के लिए सावधानी और सतर्कता बरतना बेहद आवश्यक है। साइबर अपराध की शिकायत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर दर्ज कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here