सेक्टर 28 फरीदाबाद रोडरेज में अवैध हथियार से फायर कर हत्या के प्रयास के मामले में अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने दोनों आरोपियो को मात्र 12 घंटे में गोवर्धन उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी आरोपी पुलिस रिमांड पर

0
7

फरीदाबाद- 27 नवम्बर 2024

जैसा की आपको विधित है 25/26 नवम्बर की रात के समय सेक्टर 28 फरीदाबाद सड़क पर एक कार सवार ने मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारी, जिसके बाद मोटरसाइकिल सवार गिर गया। जिसकी मदद के लिए वहा मौके पर मौजूद रिंकू और मनोज गए। गाडी में सवार दोनों लडको ने उनके साथ झगडा शुरु कर दिया। झगडे में एक लडके ने अपने पास मौजूद अवैध हथियार से जान से मारने की नियत से गोली चला दी। जो गोली रिंकू के कान में छेद करते हुए निकल गई। जिसपर थाना सेक्टर-31 में मामला दर्ज किया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह ने पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस उपायुक्त अपराध के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 की टीम ने दोनों आरोपियो को 26 नवम्बर को शाम करीब 6.00 बजे में गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।

प्रैसवार्ता के दौरान पुलिस उपायुक्त अपराध मकसूद अहमद ने बताया कि मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा सेक्टर-30 प्रभारी INSP. अनिल कुमार, SI विजय कुमार , SI अश्वनी, HC संदीप, HC अनिल कुमार, HC संदीप कुमार, EHC अनिल, HC संदीप, सिपाही मोहित , सिपाही समशेर , सिपाही संदीप टीम ने आरोपियो को अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के अंतर्गत गोवर्धन उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पुनीत और सुरजीत का नाम शामिल है। आरोपी पुनीत मूल रुप से वृन्दावन , मथुरा उत्तर प्रदेश हाल सेक्टर-31 फरीदाबाद, आरोपी सुरजीत मूल रुप से गाँव बयासी जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल गाँव एत्मादपुर पल्ला , फरीदाबाद में रह रहा है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुनीत ने गोली चलाई थी। अपराधिक रिकॉर्ड के अनुसार पुनीत पर थाना ओल्ड में लडाई-झगडे का तथा उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जालसाजी में मामला दर्ज है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है। मामले में जांच के लिए आरोपियों को पुलिस प्रोडक्शन पर लिया जाएगा।

दुर्घटना में घायल मोटरसाइकिल सवार राज प्रति और गोली लगने से घायल रिंकू वासी गाँव सैंडा फरीदपुर जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल तिरखा कॉलोनी बल्लभगढ़ की हालत सामान्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here