आपसी रंजिश के चलते दिया था हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम, मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर फरसा किया जा चुका है बरामद
आरोपी पर पूर्व में लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, स्नैचिंग और जान से मारने की धमकी के 5 मामले थाना सराय ख्वाजा, आदर्श नगर और सदर बल्लभगढ़ में है दर्ज
फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 प्रभारी तरुण कुमार की टीम ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहित गांव फतेहपुर बिल्लोच का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव फतेहपुर बिल्लोच के एरिया से अवैध हथियार व जिंद रोंद सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 19 अगस्त 2023 को आदर्श नगर एरिया में आपसी रंजिश के चलते हत्या के प्रयास की वारदात को अंजाम दिया था। जिसका मामला थाना आदर्श नगर में दर्ज है। जिसमें क्राइम ब्रांच टीम द्वारा आरोपी मोहित के चाचा व ताऊ मुकेश व बाबा को गिरफ्तार कर फरसा बरामद किया जा चुका है। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी से पता चला है कि आरोपी देसी कट्टा व जिंदा रोंद को वारदात को अंजाम देने के लिए ₹9000 में किसी व्यक्ति से खरीद कर लाया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी पर पूर्व में लड़ाई झगड़ा, अवैध हथियार, हत्या के प्रयास, स्नैचिंग और जान से मारने की धमकी के 5 मामले थाना सराय ख्वाजा, आदर्श नगर और सदर बल्लभगढ़ में दर्ज है। मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।