फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना NIT में ग्रीनफिल्ड कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने दी शिकायत में आरोप लगाया कि 20 जनवरी 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसने अपने आप को GQG नामक ट्रेडिंग कंपनी को एजेंट बताया और उसे GQG कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा। जिसके बाद उसके पास एक लिंक भेज कर गुगल स्टोर से एप डाउनलोड करवाया गया और उसका खाता खुलवाया गया जिस पर उसपर उसने शेयर और IPO के नाम पर 35,20,000/-रू निवेश किया। जब कुछ समय बाद उसने लाभ के साथ पैसे निकालने की रिकवेस्ट डाली तो कम्पनी ने उसकी रिकवेस्ट को कैंसिल कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की कार्रवाई करते हुए शरद (35) वासी पणजी गोवा को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने अपना खाता आगे दे रखा था जिसके खाता में ठगी के 5,50,000/-रू आये थे और आरोपी गोवा में केटरिंग का काम करता है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।



