दिल्ली मेट्रो द्वारा 01 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2021 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” के रूप में गहन स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया

Date:

नई दिल्ली,दिनांक:16.04.2021, ‘स्वच्छ भारत मिशन’ पहल के अंतर्गत, दिल्ली मेट्रो द्वारा 01 अप्रैल से 15 अप्रैल 2021 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया गया जिसके तहत मेट्रो नेटवर्क के समस्त संवेदनशील स्थानों पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए साफ-सफाई के अभियान चलाए गए। पखवाड़े के दौरान प्रत्येक दिन एक विशिष्ट क्षेत्र अर्थात् स्टेशन परिसरों, डिपो, आवासीय कालोनियों, साइट कार्यालयों और निर्माण स्थलों इत्यादि के लिए समर्पित किया गया, जहां सफाई और स्वच्छता संबंधी गतिविधियां चलाई गईं।

इस पखवाड़े के दौरान, “स्वच्छता और साफ-सफाई” पर विशेष ध्यान दिया गया, इसमें विशेषकर इस समय फैली महामारी को भी ध्यान में रखा गया तथा आम जनता को साफ-सफाई रखने के संदेश पर भी बल दिया गया।

आम जनता को पखवाड़े का महत्व बताने तथा मेट्रो परिसरों अर्थात् टिकट वेंडिंग मशीनों, टिकट काउंटरों/ ग्राहक सेवा केंद्रों; सिक्योरिटी फ्रिस्किंग एवं बैगेज हैंडलिंग प्वाइंटों; यात्रियों की आवाजाही वाले क्षेत्रों जैसे प्रवेशद्वार, कॉन्कोर्स, शौचालय (विशेषकर दिव्‍यांग यात्रियों के लिए); स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) गेट; सीढ़ियां व हैंडरेल; लिफ्ट, एस्केलेटर और ट्रैवलेटर्स, मेट्रो पार्किंग क्षेत्रों इत्यादि में स्वच्छता और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया ।

इस पखवाड़े के दौरान, मेट्रो परिसरों में तथा उनके आसपास गहन सफाई अभियानों सहित अतिक्रमण हटाने तथा भिखारियों/वेंडरों इत्यादि को वहां से हटाने के लिए अभियान चलाए। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान, मेट्रो परिसंपत्तियों, वायाडक्टों, स्टेशन क्षेत्रों से पोस्टर, मलबे, क्षतिग्रस्त वस्तुओं इत्यादि को हटाया गया।

अपने स्टेशनों और ट्रेनों के भीतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए डीएमआरसी की सदैव सराहना होती रही है। इन उपायों से डीएमआरसी के यात्रियों को और बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होंगे तथा हरेक को प्रोत्साहन मिलेगा कि वे सरकार की ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की सच्ची भावना के अनुरूप अपने परिसरों को साफ एवं अच्छे ढंग से अनुरक्षित रख सकें।

एडी / ईडी (सीसी) / डीएमआरसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

पुलिस चौकी सेक्टर-3 की कार्रवाई: स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर शिकंजा

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सेक्टर-3 ने क्षेत्र में कानून व्यवस्था...

APK फाइल भेज क्रैडिट कार्ड से 2,05,003/-रू निकाले, खाताधारक सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तिरखा कॉलोनी वासी...

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी, 58 मामले दर्ज, 63 गिरफ्तार

ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन- 9 दिन, 428 ठिकानों पर छापेमारी,...