जीवन नगर में 2 लोगो के आपसी झगडे में तोड़फोड़ कर ट्रैक्टर में आग लगाने के मामले में 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार

Date:

पुरानी रंजिश व पार्किंग को लेकर हुआ था झगडा

फरीदाबाद- डीसीपी एनआईटी श्री नरेन्द्र कादयान के द्वारा अपराधिक मामलो में शामिल आरोपियो की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना मुजेसर प्रभारी की टीम पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने जीवन नगर गौंछी में रात के समय गोदाम में घुसकर तोड़फोड़ कर ट्रैक्टर को आगने के मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियो में पवन और हन्नी का नाम शामिल है। दोनो आरोपी जीवन नगर के रहन वाले है। दोनों आपस में पडोसी है एक का गोदाम व दुसरा अपनी दुकान पर ईट , सीमेंट , डस्ट सहित सरिया आदि सामान रखा जाता है। जो पार्किंग को लेकर आपस में झगडा होता रहता है। झगडा ज्यादा रहने के कारण आरोपियो द्वारा शिकायतकर्ता के गोदाम में खडे ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। गोदाम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने थाना मुजेसर में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियो की तलाश शुरु कर दी। पुलिस टीम ने गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक किए । आरोपियो ने आपसी पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। जिनमे से 2 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियो से पूछताछ में सामने आया की आरोपियो का सरिया का काम है जो दुकान के पास ही शिकायकर्ता का गोदाम है। जो ट्रैक्टरो के द्वारा सरियों को रेत मिट्टी में दबा दिया जाता है जिसके कारण सरियाओं पर जंग लगजाता है और सरिया टेढे हो जाते है। जिसको लेकर दोनों में कई बार कहा सुनी हो चुकी है। आरोपी हन्नी आरोपी पवन का दोस्त है। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियो को अदालत में कर जेल भेज दिया गया है। अन्य तीसरे आरोपी की पुलिस टीम तलाश कर रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

21 दिसम्बर को सघन पल्स पोलियो अभियान, 63 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी खुराक

एक भी बच्चा न छूटे, शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित करें...

पुरानी मंडी में नो पार्किंग जोन को लेकर जिला दण्डाधिकारी ने जारी की प्रारूप अधिसूचना

मंडी, 16 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी मंडी अपूर्व देवगन द्वारा पुरानी...