रेहड़ी चालकों व दुकानदारों को रखनी होगी डस्टबिन, खुले में कचरा फेंकने पर होगी कार्रवाई: डीएमसी

Date:

शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए रूपरेखा तैयार, शहरवासियों से स्वच्छता अभियान में सहयोग का आह्वान

जिला नगर आयुक्त प्रवेश कादयान ने शहर की सफाई व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया। इस उपरांत स्वच्छ भारत मिशन के संदर्भ में नगर परिषद अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित की। मीटिंग में स्वच्छ भारत मिशन की गतिविधियों को लेकर नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार यादव को निर्देश दिए।

डीएमसी ने बताया कि जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह के दिशा-निर्देशन में जागरूकता व स्वच्छता गतिविधियों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें शहर के सरकारी विद्यालयों की बाहरी दीवारों व अन्य सरकारी भवनों की बाहरी दीवारों के सौन्द्रयीकरण, विद्यालयों में स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित जागरूकता कार्यक्रम प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में जिसमें नगर परिषद झज्जर के साथ सामुदायिक सहभागिता अपेक्षित है। नगर आयुक्त ने शहरवासियों से नगर परिषद के नियमों की पालना करने व स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार, फल व सब्जी विक्रेता डस्टबीन अवश्य रखें। यदि कोई दुकानदार या फल सब्जी विक्रेता इधर-उधर खुले में कूड़ा फैलाते हुए मिलता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार चालान करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जावेगी। इसके अलावा बड़ी मात्रा में कचरा निकालने वाले संस्थानों को कचरा प्रबंधन करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान में शहर वासियों का सहयोग जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...