डीसी ने की फसल गिरदावरी की जांच पड़ताल

Date:

कैप्टन शक्ति सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

फसलों की गिरदावरी महत्वपूर्ण कार्य, गिरदावरी में किसी प्रकार की नहीं होनी चाहिए लापरवाही

डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने सोमवार को गांव गुढ़ा, धौड़, एमपी माजरा, जहाजगढ़, अकेड़ी मदनपुर, बिरड़ में गिरदावरी की मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर मुआयना करते हुए डीसी ने सजरा व टैब में दर्ज जानकारियों का मिलान किया।

कैप्टन शक्ति सिंह ने खरीफ सीजन की फसलों की गिरदावरी की पड़ताल करते हुए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर स्वयं भी गिरदावरी में दर्ज जानकारी का फिल्ड में जाकर मिलान करें। फसलों की गिरदावरी एक महत्वपूर्ण कार्य है ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। इसी गिरदावरी के अनुसार मंडी में उपज की खरीद होती है व सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानों को मिलता है।

डीसी ने जिले के गांवों में निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीआरओ प्रमोद चहल, तहसीलदार मातनहेल जयवीर, नायब तहसीलदार बेरी रितू पूनिया, सदर कानूनगो सुभाष सहित राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...