फरीदाबाद:- बता दे कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-75, फरीदाबाद वासी व्यक्ति ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 7 अक्तूबर 2024 को उसके पास कॉल आया जिसने खुद को ब्रोकर बताया जो शेयर मार्केट में पैसे निवेश करवाता था। जिसके बाद उसने ठग के कहेनुसार एंजिल वन एप पर पैसे निवेश कर दिये, जिसमें उसका नुकसान हो गया। फिर ठग ने उसको नुकसान को जल्दी कवर करने के लिए ganeshamsecurity.com में निवेश करने के लिए कहा जो निवेश राशि का 10 गुणा राशि ट्रैडिंग के लिए देते थे। जिसमें उसने 1 लाख रूपये का निवेश किया लेकिन ठगों ने उसकी आईडी से उससे बिना पुछे 3,50,000/-रू का निवेश और कर दिया। जिसके बाद ट्रैंडिंग कम्पनी से उसके पास कॉल आया तो उसने कहा की उसको इस ट्रैड से निकाल दे जिसके लिए उन्होंने पहले पैसे जमा करने को कहा, जब उसने मना किया तो उसे कहा गया की उसके घर रिकवरी एजेंट भेजेंगे जिसके बाद उसको 10 गुणा पैसे देने पडेंगे। जिसके डर से उसने 3,20,000/-रू उनके खाता में भेज दिए। लेकिन उसके सारे पैसे नुकसान में दिखाने लग गया, जब उसने ठगों के पास कॉल किया तो उसको कोई जवाब नहीं दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए संदीप (35) वासी मऊ, इन्दौर, मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आय़ा कि संदीप खाताधारक है जिसके खाता में ठगी के 1,20,000/-रू आये थे और इसने अपना खाता ठगों को दे रखा था। आरोपी इंदौर में स्विपर का काम करता है।
अधिक पूछताछ के लिए आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



