सभी भारी वाहन मालिक/ ड्राइवर, यूनियन इत्यादि को सूचित किया जाता है कि

Date:

15 अगस्त 2025, स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सुरक्षा की दृष्टि से शहर मे सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए फरीदाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

13 अगस्त 2025 की
फुल ड्रेस रिहर्सल चलते दिनांक 12.08.2025 की रात 10 बजे से 13.08.2025 को दोपहर 2 बजे तक, फरीदाबाद शहर में और फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

इसी तरह, 15 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में दिनांक
14.08.2025 की रात 10 बजे से 15.08.2025 को दोपहर 2 बजे तक, फरीदाबाद शहर मे तथा फरीदाबाद से दिल्ली की और जाने वाले सभी सड़क मार्ग से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

प्रतिबंध के दौरान निम्न प्रकार के वाहन छूट के अंतर्गत रहेंगे:

दूध, फल, सब्ज़ी, खाद्य पदार्थ,
दवाइयाँ एवं मेडिकल सप्लाई
अग्निशमन, एंबुलेंस, पुलिस एवं आपातकालीन सेवा वाहन,पेट्रोल, डीज़ल, सीएनजी ईंधन ले जाने वाले वाहन,
सरकारी अथवा प्रशासनिक अनुमति प्राप्त विशेष वाहन को आवागवन में छूट रहेगी

प्रतिबंधित मार्ग के अंतर्गत–
बदरपुर बॉर्डर, प्रहलादपुर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर, मीठापुर, मांगर चौकी नाका डेरा फतेहपुर दिल्ली , सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे,
सीकरी, एनएच-19 (पलवल रोड)
एलसन जेसीबी चौक
सहित सभी छोटे-बड़े मार्ग शामिल हैं। ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी

प्रतिबंधित समयावधि के दौरान यदि कोई भारी वाहन उपरोक्त आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

सभी ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जोनल अधिकारी एवं प्रबंधक अफसर थाना यातायात उपरोक्त आदेश की पालना दृढ़ता से करेंगे।

सुनिश्चित किया जाए कि प्रतिबंध अवधि में कोई भी भारी वाहन फरीदाबाद शहर मे और दिल्ली मे प्रवेश न करे।

सभी नागरिक एवं वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें। ट्रैफिक सहायता के लिए

पुलिस सहायता के लिए ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन: 0129-2267201, 222 5999 पर संपर्क करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...