फरीदाबाद:- बता दें कि थाना सराय ख्वाजा में एक लडकी ने शिकायत दी की जब वह 14 सितम्बर को ड.ए.पी पब्लिक स्कूल सेक्टर 37 के सामने गुजर रही थी तो पीछे से एक बाईक सवार लडका आया और उसके हाथ से उसका फोन छीन ले गया। जिस शिकायत पर थाना सराय ख्वाजा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर-48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए संजीव (23) वासी जैतपुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि जब शिकायतकर्ता फोन पर बात करते हुए जा रही थी तभी इसने पीछे से आकर फोन हाथ से छीन लिया और वहां से फरार हो गया। आर्थिक तंगी के चलते इसने वारदात को अंजाम दिया था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।



