देसी कट्टा-16, कारतूस-14 पिस्टल-2, चाकू-1, हीरोइन/स्मैक-14.89 ग्राम और लगभग 7 किलोग्राम गांजा बरामद
फरीदाबाद 21 नवंबर: पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा 5 से 20 नवंबर तक ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया गया है। जिसके अंतर्गत कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने 84 वांछित आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान फरीदाबाद पुलिस द्वारा अथक प्रयास करते हुए 320 आरोपितों को भी अन्य मामलों में गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ने पिछले 15 दिनों में ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वांछित 84 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इस ऑपरेशन के दौरान फरीदाबाद पुलिस द्वारा 36 आरोपितों की हिस्ट्री शीट/पर्सनल फाइल खोली गई तथा देसी कट्टा-16, कारतूस-14 पिस्टल-2, चाकू-1, हीरोइन/स्मैक- 14.89 ग्राम और लगभग 7 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस की यह मुहिम न केवल कानून व्यवस्था को मजबूत करती है बल्कि आमजन में सुरक्षा के विश्वास को जागृत करती है। भविष्य में भी ऐसे अभियान इसी प्रकार लगातार जारी रहेंगे। अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्सा नही जाएगा, गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएंगे।



