टेकराम डागर की 18वीं पुण्यतिथि पर आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान मेें हुआ नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन

Date:

टेकराम डागर की 18वीं पुण्यतिथि पर आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान मेें हुआ नेत्र जांच, स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन
फरीदाबाद, 23 नवम्बर। सेक्टर 65 शाहपुरा स्थित आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान में आज एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। प्रमुख शिक्षाविद् चौधरी टेकराम डागर जी की 18वीं पुण्यतिथि पर आयोजित इस कैंप में सैकड़ो लोगों ने जहां अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। वही लगभग 209 ऐसे मरीज की पहचान की गई, जिनको आंखों के ऑपरेशन की जरूरत है, इन सभी का अब विजेटेड आई केयर सेंटर जसोला नई दिल्ली में आंखों का ऑपरेशन भी कराया जाएगा।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए कैंप के आयोजक एवं श्री आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के चेयरमैन चौ. सत्यवीर डागर ने बताया कि आज के कैंप में जहां विजेटेड आई केयर सेंटर जसोला के डॉक्टरों ने आंखों की जांच व मोतियाबिंद की जांच की, वही सर्वोदय अस्पताल की टीम ने हृदय, मधुमेह, हड्डी, घुटना, गठिया, स्त्री रोग, कैंसर, ब्लड प्रेशर, थायराइड एवं सामान्य रोग के साथ-साथ ईसीजी इत्यादि जांच की सुविधा उपलब्ध कराई।
सतवीर डागर के अनुसार सुधा रस्तोगी डेंटल कॉलेज के डॉक्टरों ने यहां पर दांतों की जांच की, तो रेडक्रॉस एवं सर्वोदय अस्पताल की टीम ने यहां लगाए गए रक्तदान शिविर में करीब 200 रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। उनके अनुसार इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद के पूर्व विधायक नीरज शर्मा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक, प्रमुख शिक्षाविद् गिरीश भारद्वाज, बीडी शर्मा, दीपक यादव, टी एस दलाल, नरेंद्र परमार, ओ पी धनकड़, अवतार कालीराम, नारायण डागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रगतिशील किसान मंच के अध्यक्ष सतवीर डागर ने बताया कि आसाराम टेकराम एजुकेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रत्येक साल यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है। प्रत्येक वर्ष ही यहां पर जिन लोगों को आंखों के ऑपरेशन की जरूरत होती है वह ऑपरेशन किए जाते हैं ट्रस्ट द्वारा अब तक कुल कराए गए ऑपरेशनों की संख्या लगभग 5000 से अधिक हो गई है उनके अनुसार आज इस कैंप में जिन लोगों को नेत्र ऑपरेशन की जरूरत है उनकी पहचान के पश्चात अब ट्रस्ट के खर्चे पर उनको दिल्ली जसोला स्थित विजीटेक आई केयर सेंटर पर ले जाया जाएगा और उनकी सुविधा अनुसार उनके ऑपरेशन कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान का यह प्रयास है कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने बताया कि आज इस पूरे कैंप की व्यवस्था का जमा आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान के बच्चों के जिम्मे था जिसके पीछे स्कूल की सोच यही थी कि बच्चे बेहतर शिक्षा के साथ-साथ अच्छे प्रबंधक और समाजसेवी के रूप में स्थापित हो सके। उनके अनुसार आज स्कूल में प्रवेश लेने वाले सभी बच्चों को पूर्णतया निशुल्क प्रवेश दिया गया।
Ÿसतवीर डागर ने बताया कि आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान का यह प्रयास है कि वह चौधरी टेकराम डागर जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर आगे चलते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण कर सके।
इस मौके पर एनआईटी फरीदाबाद के पूर्व विधायक पंडित नीरज शर्मा ने चौधरी सत्यवीर डागर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन देश और समाज को दिशा देने का काम करते हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बलजीत कौशिक ने कहा कि बेहतर समाज के निर्माण के लिए चिकित्सा और शिक्षा दोनों की अहम जरूरत है, जिसको पूरा करने का काम आशा ज्योति विद्यापीठ कर रहा है।
इस मौके पर प्रमुख शिक्षाविद् गिरीश भारद्वाज ने कहा कि आशा ज्योति विद्यापीठ संस्थान अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणा स्त्रोत का काम करता है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल का कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से आशा ज्योति विद्यापीठ समाज सेवा का दूसरा नाम बन गया है। युवा शिक्षाविद् दीपक यादव ने इस मौके पर सत्यवीर डगर को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि वह इसी तरह के आयोजन खुद भी करें। जबकि वरिष्ठ शिक्षाविद् बीडी शर्मा का कहना था की आशा ज्योति विद्यापीठ हर साल इस प्रकार के आयोजन कर शिक्षा जगत का नाम ऊंचा करने का काम कर रहा है।
इस मौके पर विंग कमांडर एच.एस. मान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिवर और रक्तदान शिविर एक आम बात है लेकिन ग्रामीण अंचल के लोगों को इस तरह की सुविधा देने का काम केवल उन्होंने यहीं पर देखा है और जिस तरह से इस कैंप का आयोजन किया है वह अपने आप में बड़ी बात है।
इस मौके पर कर्नल गोपाल सिंह सिरोही,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चांद सिंह, राजन ओझा, मोहम्मद बिलाल, रेनू चौहान, एडवोकेट संजीव चौधरी, एस एस चौधरी एडवोकेट, राकेश गुर्जर, ओम प्रकाश यादव, कमल यादव, प्रदीप डागर, मुकेश रावत, रविन्द्र बाकुंरा, एडवोकेट वंदना सिंह, रामकुमार यादव, एसीपी प्रीतपाल, थाना प्रभारी कुलदीप दहिया, बॉबी हेमराज डागर, अमीचंद चौहान, हरिराम दलाल, जगन डागर, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related