डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सी.सै. स्कूल व प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच करेगा अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Date:

प्रधान डा. राजेश भाटिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक, 29 दिसंबर को होगा प्रतियोगिता का आयोजन

फरीदाबाद। डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल मार्केट नंबर 1 व प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक सोमवार को स्कूल के प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में छात्रों की अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता के बारे में विचार विमर्श किया गया, जिसमें भाषण में मुख्य रूप से प्रदूषण की समस्या एवं समाधान, शिक्षा में संस्कारों का समावेश व शिक्षा में अनुशासन के बारे में जानकारी को साझा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में डॉ अनिल मलिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के आए हुए पदाधिकारीगण का आशीर्वाद प्राप्त कर उनका धन्यवाद व्यक्त किया और डॉ अनिल मलिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ राजेश भाटिया व समन्वयक सोनिया अरोड़ा ने स्कूल की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। दोनों संस्थाओं के सभी अधिकारियों की सहमति से यह कार्यक्रम 29 दिसंबर 2025 सोमवार को डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्केट नंबर 1 में होना निश्चित किया गया है। कार्यक्रम में 10 से 10:30 तक प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन होगा और प्रातः 10:30 बजे से 12:30 बजे तक प्रतियोगिता तथा उसके पश्चात पुरस्कार वितरण किया जाएगा। इस बैठक में डॉ अनिल मलिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधान डॉ राजेश भाटिया, उप-प्रधान- मोक्षित भाटिया, सचिव-जनक भाटिया, महासचिव-मनोज कुमार रतडा़, कोषाध्यक्ष-सचिन भाटिया, कार्यकारिणी सदस्य-वी के मलिक व रंजय भाटिया, रिंकल भाटिया प्रेम बब्बर भारत कपूर गगन अरोड़ा तथा प्रगतिशील वरिष्ठ नागरिक मंच के प्रधान-राम फूल सिंह भाटी, उप-प्रधान-हंसराज कपासिया व ओपी यादव, कोषाध्यक्ष-एस एस व्यास, सचिव-रमेश मेहता, लीगल एडवाइजर-ए एस नागपाल, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री-ओ पी ढींगरा, कार्यकारिणी सदस्य-कृष्ण गोपाल खत्री व सुभाष कथुरिया उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

गाड़ी का शीशा तोड़कर पर्स व नगदी चोरी करने वाले एक आरोपी को अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद— फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध...