फरीदाबाद- बता दें कि हरियाणा पुलिस द्वारा अपराधियों पर कार्रवाई के लिये आपरेशन हॉटस्पोट डॉमिनेशन चलाया हुआ है, जिसको सफल बनाने में फरीदाबाद पुलिस की भी सक्रिय भुमिका है। 21 दिसंबर को फरीदाबाद पुलिस की क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 व सेक्टर 56 की टीम ने कार्रवाई कर अलग-अलग मामलों में 5000/5000 रुपये के 2 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने थाना सेक्टर 58 के अंर्तगत पुलिस कर्मचारी पर हमला करने के मामले में एक फरार आरोपी बनवारी (22) वासी गांव सिवाला अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल आशियाना फ्लैट सेक्टर 56 को गिरफ्तार किया है। 2 जुलाई 2024 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 का पुलिस कर्मचारी गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने के लिये सेक्टर 56 आशियाना फ्लेट गया था, जहां पर आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दिया तथा गाडी में भी नुकसान पहुंचाया। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था व फरीदाबाद छोड कर चला गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा 5000 रुपये का ईनाम घोषित करवाया गया था। आरोपी को अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने अलीगढ से काबू किया है। जिसको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
वहीं क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने गो तस्करी व पुलिस टीम को कुचलने के मामले में लगभग 22 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी युनुस उर्फ बद्री (38) वासी गांव टाई नूंह को गिरफ्तार किया है। ट्रक से गायों की तस्करी करने व पुलिस टीम को कुचलने की कोशिश करने के मामले में 12 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली में अभियोग दर्ज किया गया था। घटना के दिन आरोपी ट्रक को चला रहा था और उसी दिन से ही फरार था। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिये 5000 रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। जिसको क्राईम ब्रांच सेक्टर 56 की टीम ने उसके गांव से काबू किया है आरोपी का पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। जिस पर राजस्थान, रेवाडी, नूंह व गुरुग्राम में हत्या का प्रयास व गोकसी के 8 मामले दर्ज है। जिसको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।



