फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। थाना छायंसा की टीम ने एक अवैध खनन माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी 8 महीने से फरार चल रहा था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 9 अप्रैल 2025 को थाना छायंसा में जमुना रेती चोरी करने व रेती का फर्जी बिल बनाने के संबंध में एक मामला किया गया था। जिसमें थाना छायंसा की टीम ने कार्रवाई करते हुए गाडी मालिक प्रेम सिंह वासी राजूपुरा खादर जिला पलवल को 23 दिसम्बर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह यमुना रेती चोरी करता है और उस यमुना रेती के संबंध में फर्जी बिल तैयार कर लेता था। आरोपी पर पलवल, फरीदाबाद में यमुना रेती चोरी के 8 मामले पूर्व में भी दर्ज है। जिसको न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।



