प्रियंका चोपड़ा ने बहन मीरा चोपड़ा की गांधी टॉक्स का किया समर्थन, टीज़र को बताया ‘अमेज़िंग’

Date:

मुंबई, जनवरी 2026: ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा जोनस ने अपनी बहन मीरा चोपड़ा की डेब्यू प्रोडक्शन फिल्म गांधी टॉक्स के टीज़र को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खुलकर सराहना की है। प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीज़र शेयर करते हुए इसे ‘अमेज़िंग’ बताया, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

प्रियंका का यह समर्थन न सिर्फ बहन के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है, बल्कि मीरा के कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की ओर बढ़ाए गए साहसी कदम की सराहना भी करता है। गांधी टॉक्स को शेयर कर प्रियंका ने फिल्म को ग्लोबल ऑडियंस तक पहुँचाने में अहम् भूमिका निभाई है।

किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी गांधी टॉक्स एक मूक (साइलेंट) और ध्यानात्मक फिल्म है, जिसे इसकी अनोखी कहानी कहने की शैली सबसे खास बना देती है। यह फिल्म संवादों के बजाए विज़ुअल्स, अभिनय और भावनाओं के माध्यम से अपनी बात कहती है, जो दर्शकों को एक गहरे और आत्ममंथन भरे अनुभव में ले जाती है।

फिल्म से जुड़े होने पर ऑस्कर विजेता संगीतकार ए. आर. रहमान ने भी इसकी अनूठी सोच और विज़न की सराहना की है। रहमान का समर्थन फिल्म की भावनात्मक गहराई और सादगी को और मजबूती देता है तथा इसके रचनात्मक दृष्टिकोण की पुष्टि करता है।

मीरा चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस पिंकमून मेटा स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी यह फिल्म, निर्माता के रूप में उनके करियर की एक महत्वपूर्ण शुरुआत है। टीज़र यह संकेत देता है कि गांधी टॉक्स में खामोशी ही सबसे सशक्त अभिव्यक्ति बनकर सामने आती है, जो आत्मचिंतन, मानवीय रिश्तों और आंतरिक संघर्ष जैसे विषयों को बखूबी छूती है।

फिल्म में विजय सेतुपति, अदिति राव हैदरी और अरविंद स्वामी जैसे दमदार कलाकार अहम् भूमिकाओं में नजर आएँगे। इन कलाकारों की मौजूदगी फिल्म की गहराई और प्रभाव को और बढ़ाती है।

गांधी टॉक्स के साथ मीरा चोपड़ा ने फिल्म क्रिएशन की दुनिया में एक सशक्त और सार्थक कदम रखा है। प्रियंका चोपड़ा जोनस और ए. आर. रहमान जैसे प्रतिष्ठित नामों के समर्थन और किशोर बेलेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को रुकने, सोचने और खामोशी की भाषा को महसूस करने का न्योता देती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

किन्नर समाज की कलश यात्रा से शहर में होगा सुख-समृद्धि का आगमन : राजेश भाटिया

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर द्वारा कलश यात्रा का हुआ...

39 वाँ सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव —2026

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेले का रंगारंग आगाज लोक गायक सौरव...

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय आत्मनिर्भर शिल्प महोत्सव के मंच पर छाई गोहाना की जलेबियों की मिठास

उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित...