फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 16,55,000/-रू की ठगी के एक मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपी मोहित (24) वासी एटा, उत्तर प्रदेश को एटा से गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-8, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 12 अप्रैल 2025 को एक टेलिग्राम ग्रुप से जोडा गया, जिसमें ट्रैडिंग की सलाह दी जाती थी। उक्त ग्रुप को उसने कुछ दिन तक ऑबजर्व किया और निवेश करने का मन बनाया। जिसके लिए उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने के लिए कहा गया। फिर उसने निवेश करना शुरू किया और उसने कुल 16,55,000/-रू का निवेश किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए कहा तो ग्रुप को डिलिट कर दिया गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मोहित ने खाता अजीतेश से लेकर आगे ठगो को उपलब्ध करवाया था। आरोपी प्राइवेट नौकरी करता है व बी.ए पास है। पूर्व में खाताधारक नंदकिशोर व अजीतेश को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी मोहित को माननीय न्यायलय में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है



