फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने टेलीग्राम टास्क के बहाने 11,91,076/- रुपये की ठगी के मामले में खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान परवेज खान वासी लोअरपुर ताजन, अम्बेडकर नगर उ.प्र. के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आदर्श नगर, बल्लभगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ़ में शिकायत दी, जिसमें उसने आरोप लगाया कि उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से वर्क फ्रॉम होम से संबंधित मैसेज आया। संपर्क करने पर उसे टेलीग्राम के माध्यम से रेटिंग का काम दिया गया, जिसके लिए पहले विभिन्न खातों में पैसे जमा कराने को कहा गया। शिकायतकर्ता ने ठगों द्वारा बताए गए खातों में अलग-अलग टास्क के नाम पर कुल 11,91,076/- रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन इसके बाद न तो कोई लाभ मिला और न ही कोई राशि वापस की गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी परवेज खान ने खाताधारक शैलेन्द्र व राजेश का खाता आरोपी मो0 तुफेल से लेकर आगे ठगों को दिया था। आरोपी परवेज B.A. पास है तथा कंस्ट्रक्शन का सामान सप्लाई करने का काम करता है। मामले में शैलेन्द्र, राजेश व मो0 तुफेल को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



