राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उपायुक्त कार्यालय, फरीदाबाद में श्रद्धांजलि स्वरूप दो मिनट का मौन

Date:

फरीदाबाद : 30 जनवरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज सेक्टर 12 स्थित उपायुक्त कार्यालय, फरीदाबाद में गहन श्रद्धा, सम्मान एवं भावनात्मक गरिमा के साथ दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह कार्यक्रम हरियाणा सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप प्रातः 11:00 बजे उपायुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अंकित कुमार सहित उपायुक्त कार्यालय के अधीन विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र के समक्ष एकजुट होकर मौन धारण किया और उनके सत्य, अहिंसा, त्याग एवं सेवा के अमूल्य आदर्शों को नमन किया।

मौन धारण के दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रपिता के विचारों को आत्मसात करने तथा उनके आदर्शों को अपने व्यक्तिगत एवं कार्यगत जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त कार्यालय परिसर में पूर्ण शांति, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण बना रहा, जिससे आयोजन की गंभीरता और महत्ता और अधिक प्रभावी रूप में परिलक्षित हुई।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को देशभर में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस न केवल राष्ट्रपिता के सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है, बल्कि देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी महान शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का भी प्रतीक है। ऐसे आयोजन हमें राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक समरसता, नैतिक मूल्यों एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने की प्रेरणा देते हैं।

कार्यक्रम शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। उपायुक्त कार्यालय, फरीदाबाद द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि भविष्य में भी राष्ट्रीय महत्व के ऐसे कार्यक्रमों का नियमित रूप से आयोजन किया जाता रहेगा, ताकि कर्मचारियों में देशभक्ति, अनुशासन एवं नैतिक चेतना को निरंतर प्रोत्साहन मिलता रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

गांवों, गरीबों और किसानों का समग्र कल्याण मोदी सरकार की है प्राथमिकता : कृष्णपाल गुर्जर

‘विकसित भारत–जी-राम-जी’ कानून से आत्मनिर्भर बनेंगे गांव, 2047 का...