आईएमए फरीदाबाद ने किया डॉक्टर कमल गुप्ता का अभिनंदन

Date:


फरीदाबाद : (गूँजन जायसवाल) आईएमए फरीदाबाद ने रविवार देर शाम हरियाणा सरकार के नवनियुक्त शहरी स्थानीय निकाय कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता का अभिनंदन समारोह आयोजित किया। समारोह में डॉ कमल गुप्ता मुख्य अतिथि एवं विधायक नरेंद्र गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।आईएमए फरीदाबाद के प्रधान डॉ दिनेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आईएमए हरियाणा के पूर्व प्रधान डॉ नरेश जिंदल,डॉक्टर अनिल गोयल,डॉक्टर आर.एन रस्तोगी,डॉक्टर प्रताप कंवर,डॉ अश्विनी वधावन ने मुख्य अतिथि डॉक्टर कमल गुप्ता व नरेंद्र गुप्ता का फ्लावर पॉट देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए डॉ कमल गुप्ता ने डॉक्टरों को आह्वान किया कि वह अपनी अंतरआत्मा एवं श्रद्धा से मरीजों का उपचार करें। उन्होंने सभी डॉक्टर्स को हरियाणा सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार अपनी जनहित एवं स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं के तहत आम जनता को भरपूर लाभ देने का प्रयास कर रही है। आईएमए फरीदाबाद के प्रधान डॉ दिनेश गुप्ता ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि आईएमए डॉक्टर हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का मंच संचालन आईएमए की कोषाध्यक्ष डॉक्टर नवनि गर्ग ने किया। आईएमए फरीदाबाद के मीडिया प्रभारी डॉ अनिल गोयल ने इस समारोह की जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉक्टर रविंद्र माथुर, डॉ अरविंद लोहान, डॉक्टर राज सरदाना, डॉक्टर अनिल मलिक,डॉ ए के कुंडू,डॉ पुनीता हसीजा,डॉक्टर सुरेश अरोड़ा, डॉ अशोक चांदना, डॉक्टर नरेंद्र घई, डॉक्टर शिप्रा गुप्ता,डॉक्टर निर्मेश वर्मा, डॉक्टर एलडी अरोड़ा,डॉ एससी जैन,डॉक्टर केवल जिंदल, डॉक्टर अनिल डूडेजा,डॉ मनोज शर्मा,डॉक्टर अशोक चावला, डॉक्टर हर्ष पिपलानी,डॉ रजनीश गुप्ता, डॉक्टर जेपी गुप्ता,डॉक्टर पीएल मित्तल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

नशा समाज को आर्थिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नष्ट करता है : कृष्ण पाल गुर्जर

समाज को नशा-मुक्त बनाने के लिए सभी की भागीदारी...

विकसित भारत 2047’ लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहा देश : कृष्ण पाल गुर्जर

जेवर एयरपोर्ट और बड़ौदा एक्सप्रेसवे ने बढ़ाई फरीदाबाद के...