फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। 28 जनवरी को फरीदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 टीम ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नवीन वासी गाँव सीही, फरीदाबाद को बल्लभगढ बस स्टैंड के पीछे से देसी कट्टा सहित गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध थाना शहर बल्लभगढ में शस्त्र अधिनियम की धारा के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नवीन ने देसी कट्टा 3000/-रू में दिल्ली से खरीदा था। जिसको माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।



