Front News Today: आर्यन पेट्रोलियम जमानपुरा चकरी बाजार(सिवान,बिहार) पर भारत पेट्रोलियम के द्वारा कृषि मेला सह निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर भारत पेट्रोलियम से आए हुए रविरंजन जी के द्वारा पेट्रोल डीजल के गुणवत्ता के जांच के बारे में बताया गया ।इस अवसर पर उपस्थित लोगों का हैल्थ की जांच की गई। इस आयोजन पर रविंकांत जी,रवि प्रकाश दुबे सुरेंद्र यादव मुखिया कुशहरा पंचायत विभेश कुमार, उमेश दुबे चंदन पाठक, संजय, राजकिशोर चौरसिया एवम् अन्य लोग उपस्थित थे।
भारत पेट्रोलियम के द्वारा कृषि मेला सह निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन
Date:





