पृथला क्षेत्र की समस्त छत्तीस बिरादरी लड़ेगी मेरा चुनाव : दीपक डागर

Date:

दीपक डागर ने पृथला क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में भरा नामांकन

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी दीपक डागर ने बुधवार को सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। सर्वप्रथम सुबह उन्होंने अपने कैली स्थित कार्यालय पर हवन-यज्ञ किया और बुजुर्गाे का आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत वह सेक्टर-12 स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष अपना नामांकन पत्र जमा कराया। नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत दीपक डागर अपने कैली स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां से सैकड़ों ट्रेक्टरों, गाडिय़ों इत्यादि वाहनों के काफिले के साथ एक विशाल रोड शो की शुरूआत की। यह रोड शो पृथला क्षेत्र के विभिन्न गांवों से होकर गुजरा, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने शामिल होकर ‘दीपक डागर जिंदाबाद’ ‘दीपक डागर आप आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ है’ के गगनचुंबी नारे लगाकर पूरे माहौल को गुंजामय कर दिया। करीब तीन घण्टे तक चले इस रोड शो का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया और दीपक डागर को विजयीश्री का आर्शीवाद दिया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए दीपक डागर ने कहा कि यह चुनाव पृथला क्षेत्र की जनता के सम्मान का चुनाव है और छत्तीस बिरादरी की जनता ही उनकी टिकट है और उन्हें विश्वास है कि इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल करके वह भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दिखला देंगे कि उन्होंने बाहरी व्यक्ति को टिकट देकर जनभावनाओं का अनादर करने का काम किया है। श्री डागर ने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और अपने परिवार के बुजुर्गाे के आर्शीवाद की बदौलत ही वह चुनावी रण में कूदे है और उन्हें विश्वास है कि लोगों के प्यार और आर्शीवाद से वह इस क्षेत्र से जीत दर्ज करके नया कीर्तिमान रचने का काम करेंगे। उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि अगर जनता ने उन्हें विजयी बनाकर चंडीगढ़ भेजा तो पृथला क्षेत्र को विकास के मामले में सबसे अव्वल क्षेत्र बनाना उनकी प्राथमिकता में शुमार होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह स्वयं को दीपक डागर समझकर इस चुनावी रण में उतर जाए ताकि बड़े मार्जिन से इस सीट से जीत हासिल की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

वकीलों पर हमला किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही – एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ

फरीदाबाद। फरीदाबाद जिला न्यायालय में आज अधिवक्ता भूपेश जोशी...

मुकुल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर 86 बुढैना फरीदाबाद में तीन दिवसीय खेल महोत्सव शुरू

पलवल फरीदाबाद के 50 विद्यालयों के एक हजार खिलाडी...