4 को किया जा चुका है पहले ही गिरफ्तार, अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम की कार्रवाही
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस की जबरन वसूली व धमकी देने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है। जिसके निरंतर में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने में थाना मुजेसर के एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अनिल वासी राजीव कॉलोनी, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी हार्डवेयर चौक पर मीट की दुकान है, 30 मई को उसके व्हाट्सएप पर कॉल आया, जिसने उससे एक लाख रूपये की फिरौती मांग। इसके बाद अक्षय व इरशाद, हार्डवेयर चौक स्थित उसकी दुकान पर आये और जान से मारने की धमकी देकर उससे दस हजार रूपये ले गये और कहा कि पैसे विक्की व रोहित को देने है बाकि के पैसे तैयार रखना। फिर 4 जून को 3-4 लडके उसकी दुकान पर आये और उससे दस हजार रूपये और लेकर गये और साथ ही पैसे ना देने जान से मारने की धमकी दी। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए दानिश (33) वासी मथुरा उ.प्र. हाल जमाई कॉलोनी, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दानिश अपने अन्य साथी लक्ष्य, सुमित, सलमान व इरशाद के साथ अवैध वसूली के लिए शिकायतकर्ता के पास गया था। जिन्होंने एक बदमाश का नाम लेकर शिकायतकर्ता से जबरन पैसे वसूले थे।
घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था, जिसको तकनीकी सहायता से अपराध शाखा टीम ने गिरफ्तार कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपी के साथी लक्ष्य, सुमित, सलमान व इरशाद को गिरफ्तार किया जा चुका है।



