7 दिसंबर 2025 डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल सैक्टर- 14 फरीदाबाद द्वारा सेंट्रल पार्क सैक्टर-14 फरीदाबाद में 131 कुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर-14 फरीदाबाद विद्यालय के कक्षा 5,6,7,9 और 11 के विद्यार्थी ने अध्यापिकाओं के साथ पूरे फरीदाबाद में अलग-अलग सैक्टर में जाकर नशे के विरुद्ध लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने का बीड़ा उठाया । इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में संस्कृति व संस्कार के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना इसके अतिरिक्त नशे के विरुद्ध अभियान चलाना है। नो नशा नेशन का संदेश डी.ए.वी. कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर पूनम सूरी जी ने अभियान की संकल्पना की है। आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।
डी.ए.वी. संस्था नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में सदा तत्पर रही है। विद्यार्थियों को शिक्षित करना हो या युवाओं को नशे से दूर ले जाना संस्था सदा से ही सकारात्मक कार्यों की ओर अग्रसित रही है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर- 14 फरीदाबाद सदा से ही विद्यार्थियों नैतिकता व राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने के लिए प्रयासरत है।
पावन अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विपुल गोयल जी कैबिनेट मंत्री हरियाणा , श्री सुहेल शर्मा जी डी.सी.पी., सी.बी.आई., राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य युवा समाज श्री योगी सूरी जी,श्रीमती आभा गंगल जी मैनेजर डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर-14 फरीदाबाद, डी.ए.वी. प्रबंधक श्री नवदीप चावला जी,श्री वी.के. चोपड़ा जी , रोटेरियन श्री विनय भाटिया जी, आर डब्ल्यू एम के सदस्य ,विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गौतम जी, विद्यालय के शिक्षकगण, विद्यार्थीगण एवं अभिभावकगण ने यज्ञ के पावन अवसर पर भाग लेकर भारतीय संस्कृति व संस्कारों की एक अमिट छाप छोड़ी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य व नुक्कड़ नाटक – नो नशा नेशन की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल जी ने इस अवसर पर अपने वक्तव्य में कहा कि दव पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 फरीदाबाद के विद्यार्थी शिक्षा,खेल हो या अन्य उपलब्धियां संस्कारों को अपनाते हुए निरंतर आगे बढ़ते हैं। विद्यालय की ओर से नशा मुक्ति का जो संदेश समाज को दिया जा रहा है वास्तव में वह देश और समाज के लिए संस्था का अमूल्य योगदान है। यज्ञ द्वारा विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का जहां विकास होता है वहीं संस्कृति व सभ्यता के ज्ञान का विस्तार भी होता है।
मैनेजर श्रीमती आभा गंगल जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशा मुक्ति की दिशा में डी.ए.वी. 14 द्वारा किया गया प्रयास सराहनी रहा। उन्होंने विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गौतम जी को उनके कार्य की सराहना हेतु सम्मानित किया।
श्री योगी सूरी जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि समाज में जागरूकता उत्पन्न करना, युवाओं को एक नई दिशा दिखाना हमारी डी.ए.वी.संस्था का मूल उद्देश्य है। हमारी संस्था सदा से ही देशहित में कार्यरत है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर-14 द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए जिस जुनून की आवश्यकता होती है आज यहां देखने को मिला; वास्तव में सकारात्मक सोच ही सकारात्मक दिशा की ओर ले जाती है। डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल सैक्टर,-14 फरीदाबाद की प्रधानाचार्या डॉ. अनीता गौतम जी ने अतिथि गण को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय सदा राष्ट्र हित हेतु कार्यरत रहेगा। डी.ए.वी. संस्था का मूल आदर्श है, शिक्षित करना ,प्रबुद्ध करना और उन्नत करना …. ताकि केवल उज्ज्वल मस्तिष्क ही नहीं; बल्कि मजबूत पवित्र हृदय भी निर्मित हो। जिससे एक सशक्त भारत का निर्माण हो सके। आज की सकारात्मक सोच से युवाओं के चरित्र का निर्माण होगा; जो आज के समय के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में ऋषि लंगर का आयोजन किया गया।
Date:



