तेजस्वी के 10 लाख रोजगार देने वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा हमला

Date:

Front News Today/Rudra Prakash: तेजस्वी के 10 लाख रोजगार देने वाले बयान पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा हमला कहा की सरकार में आएंगे तो पहली कैबिनेट में ही 1000000 तमचे खरीदेंगे, उन्होंने लालू और राबड़ी शासन का भी जिक्र किया, कहा कि उनके सरकार में मां और बहने शाम को घर से नहीं निकल पाती थी, लोगों को गाड़ी खरीदने का भी अधिकार नहीं था, इसके बाद उन्होंने एनडीए की तरफ से बोलते हुए कहा कि अगले 15 साल में बिहार को आत्मनिर्भर राज्य बनाना है, की नीव इसी 5 साल में रखी जाएगी, के बाद उन्होंने कहा कि अगर भूल चूक से भी बिहार में राजा को भ्रष्टाचारी सरकार आ जाएगी तो बिहार को बचाना मुश्किल होगा तथा अब युवा समझदार है, वह गलती करने के के मूड में नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related

डी ए वी एनटीपीसी का संदेश — “नशा मुक्त रहे भारत देश”

डी ए वी एनटीपीसी फरीदाबाद द्वारा 100 कुण्डीय हवन...