बल्लभगढ़ विधानसभा में नगर निगम द्वारा शीतकालीन पौधों का वितरण,फूलों की सुगंध से व्यक्ति का मन और मस्तिष्क रहता है स्वस्थ : मूलचंद शर्मा पूर्व कैबिनेट मंत्री

Date:

कार्यक्रम में मुख्यातिथि विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने बांटे 2 लाख फूलदार पौधे,

बल्लभगढ़।
बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आज नगर निगम फरीदाबाद द्वारा शीतकालीन फूलदार पौधों का बड़े स्तर पर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
त्रिखा कॉलोनी पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री पं. मूलचंद शर्मा पहुंचे।
इस दौरान लगभग 2 लाख फूलों के पौधे वितरित किए गए, जो आने वाले दिनों में घरों के आंगन, पार्कों और डिवाइडरों को सुंदरता से भर देंगे और वातावरण को अधिक स्वच्छ व स्वस्थ बनाएंगे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का मन और मस्तिष्क फूलदार पौधों की सुगंध से स्वस्थ रहता है।

विधायक पं. मूलचंद शर्मा ने लोगों से आह्वान किया कि वे अपने आस-पास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाएं और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।
विधायक ने दिया स्पष्ट संदेश—अवैध कब्जे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं है
विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि नागरिकों की सुविधाओं के लिए सरकारी जमीनें ही सरकारी अस्पताल, स्कूल और सामुदायिक भवनों के निर्माण हेतु निर्धारित होती हैं, इसलिए अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि सेक्टर-62 में 200 बेड के सरकारी अस्पताल के निर्माण के लिए प्रक्रिया प्रगति पर है। वहीं त्रिखा कॉलोनी में नई सीवर लाइन बिछाने के लिए भी जल्द ही डीपीआर तैयार कराई जाएगी, जिससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या को स्थायी समाधान मिल सकेगा।

कार्यक्रम में निगम के पार्षद महेश गोयल, पार्षद योगेश शर्मा, पार्षद सोनू वैष्णव, पार्षद किरण बाला, मार्किट कमेटी के चेयरमैन संजीव बैंसला, अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह, एसडीओ नबाव खान, सफाई निरीक्षक बृजमोहन शर्मा, जेई विक्रम, स्वराज भाटी, बालकिशन, संदीप चाहर, पुष्पा शर्मा, सुषमा यादव,प्रदीप शर्मा सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_img

Popular

More like this
Related