फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस के साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने मोती नगर दिल्ली स्थित एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड करते हुये क्रेडिट कार्ड पर अनिवार्य सर्विस न लेने पर पैसे कटने का डर दिखाकर ठगी करने के एक मामले में 6 महिलाओं सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास एक अंजान नंबर से कॉल आया, जिसने अपने आपको SBI क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट से बताया और कहा कि सरकार की तरफ से एक अनिवार्य क्रेडिट कार्ड सर्विस आई है जो उसको लेनी पडेगी, नही तो उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे कट जायेंगे। फिर ठगों ने उसके पास एक लिंक भेजा, जिस पर शिकायतकर्ता ने 20,000 रुपये डाल दिये। जिस संबंध में साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।।
उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने अनुप डडवाल(40), योगेश्वरी(25), विजया(23), साहिन(21), शशी(40), आशा(47) व मीनाक्षी(24) वासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुप डडवाल ने मोतीनगर दिल्ली में एक किराये के फ्लेट में फर्जी कॉल सेंटर खोल रखा था। महिला आरोपी योगेश्वरी टीम लीडर है, विजया H.R व ट्रेनिंग का काम देखते है, बाकि चारो महिलायें कॉलर का काम करती थी। सभी कॉलर को 20,000 रुपये महीना व इंसेंटिव दिया जाता था। अनुप बी.कॉम, योगेश्वरी बी.कॉम, व विजया, साहिन, शशी, आशा, मीनाक्षी बी.ए पास है। मौका पर 12 सिमकार्ड व 3 मोबाईल बरामद हुये है। बरामद सिम से जिला फरीदाबाद के ठगी के 3 और मामलों का भी खुलासा हुआ है।
अनुप डडवाल व योगेश्वरी को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है वहीं अन्य को जेल भेजा गया है।



