हत्या, अपहरण, फिरौती, ब्लैकमेलिंग हत्या के प्रयास, स्नैचिंग आदि के मामलों में थे वांछित
ऑपरेशन के दौरान 94 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा गया है सलाखों के पीछे
फरीदाबाद: पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के दिशा-निर्देश पर हरियाणा पुलिस द्वारा राज्य भर में ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया गया था, जिसके अंतर्गत हरियाणा पुलिस को अपराधियों को जेल भेजने में बहुत बड़ी सफलता प्राप्त हुई थी। जिसके मध्य नजर इस ऑपरेशन को और आगे बढ़ाया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पिछले 2 दिन में कार्रवाई करते हुए फरीदाबाद पुलिस ने हत्या, अपहरण, फिरौती, ब्लैकमेलिंग, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम, स्नैचिंग के मामलों में 10 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से एक आरोपी वरुण उर्फ छिल्का वासी भूद्दत कॉलोनी को थाना ओल्ड के एक शस्त्र अधिनियम के मामले में गिरफ्तार किया गया है, जिस पर पूर्व में 26 मामले पंजीकृत है, इसी प्रकार थाना एसजीएम नगर के स्नेचिंग के एक मामले में सोनू वासी किराएदार गांव मवई को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर भी पूर्व में 12 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने आगे बताया कि फरीदाबाद पुलिस का अपराधियों पर प्रहार लगातार जारी रहेगा। फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए अभी तक गंभीर अपराधों के 94 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।



